उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ओएसडी मोतीलाल सिंह (OSD Motilal Singh) की सड़क हादसे में मौत हो गई, हादसा गुरुवार देर रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौला चौकी के पास हुआ. हादसे में ओएसडी मोतीलाल की पत्नी गंभीर रुप से घायल हैं, दोनों पति पत्नी स्कॉर्पियो गाड़ी से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे.बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई . हादसे में योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हैं.
#YogiAdityanath #OSD
Uttar pradesh, Basti, Yogi Adityanath, cm yogi adityanath osd death, OSD motilal singh, CM Yogi Adityanath osd died in road accident, CM Yogi Adityanath OSD death, CM Yogi OSD death, UP News, Basti News, Basti Road Accident, gorakhpur, lucknow, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़